
बबास चुने गये मैंन ऑफ द मैच
भिलाई- विगत 6 वर्षों से यूनिवर्सल कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस्पात यूथ क्लब के तत्वधान में किया जा रहा है. इस वर्ष बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर-1 में क्रिकेट खेल आयोजित किया गया, जिसमें फाइनल मुकाबला सीआईएसफ और राइट्स के बीच खेला गया. उपस्थित दर्शकों ने खेल को बहुत ही रोमांचक बताया. टॉस जीतकर सीआईएसफ ने पहले बल्लेबाजी करने निर्णय लिया. टीम ने 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 71 रन बनाकर विपक्षी टीम को लक्ष्य दिया. टीम के कप्तान संदीप ने नाबाद पारी खेलते हुए सबसे अधिक 31 रन बनाये. उसके बाद धीरज ने 18 रन जोड़कर पवेलियन लौट गये. ओवर समाप्ति के पहले आदिनारायण 4 रन पर नॉट ऑऊट रहे. वहीं राइट्स ने टीम के गेंदबाज अंकित सिंह व आशीष कुमार ने दो-दो विकेट लेकर टीम को मजबूत बनाया.
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए राइट्स टीम के बल्लेबाजों ने 9.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ही टीम को जीत दिलाई. टीम के बबास ने नाबाद पारी खेलते हुए 35 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच चुना गया. गेंदबाजी करते हुए सीआईएसएफ टीम के दुर्गेश ने 2 विकेट प्रिंस एवं सत्येंद्र सिलावट ने एक-एक विकेट झटके.
इस्पात युथ क्लब के प्रेसिडेंट अभिषेक सिंह ने बताया कि फाइनल मैच में मुख्य अतिथि सीआईएसएफ के कमांडेड अभिजीत कुमार सिंह, सीजीएम एसपी अनूप दत्ता, जीएम इंचार्ज प्रोजेक्ट एम व्ही रामप्रसाद, ओए प्रेसिडेंट नरेन्द्र बंछोर, बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट उज्वल दत्ता, डिप्लोमा एससोसिेएशन के प्रेसिडेंट राजेश शर्मा उपस्थित थे.
मैच के अंपायर राधेश्याम एवं हरिशंकर यादव,स्कोरर विनोद देवघरे कॉमेंटेटर श्याम सुंदर राव एवं प्रतिश शर्मा एवं अभय मोहरील रहे। युथ क्लब के संरक्षक अनीश सेन गुप्ता सी जीएम यूआरएम एवं अनूप दत्ता सीजीएम एसपी है एवं सह संरक्षक दीपक खड़कर, उज्वल दत्ता एवं दिलीप साहू है. उन्होंने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र हमारी कर्मभूमि है भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करते समय उत्साह का माहौल बना रहे इसके लिए समय समय पर खेल का आयोजन करना अति आवश्यक है. इस्पात यूथ क्लब भी भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रगति एवं उत्थान के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान देने हेतु कर्मचारियों में उत्साह और खेल प्रेमियों में जोश भरने के उद्देश्य से इस्पात यूथ क्लब द्वारा यूनिवर्सल कप क्रिकेट का आयोजन सेक्टर 1 ग्राउंड में किया जा रहा है. इस आयोजन को हर वर्ष विगत 5 वर्षों से हर वर्ष कराया जा रहा है. भिलाई इस्पात संयंत्र के समस्त कर्मचारी अधिकारी अपनी प्रतिभा का खेल दिखाते है। क्लब के प्रेसिडेंट अभिषेक सिंह, एक्टिंग प्रेसिडेंट कृष्णमूर्ति, जनरल सेक्रेटरी नितिन कश्यप वाइस प्रेसिडेंट मनीष यादव ,घनस्याम साहू ,ऋषभ घोष ,विनय कुमार चंद्रप्रकाश, सुदर्शन ठाकुर, सेक्रेटरी -अभिलाष,अश्विनी सिंह,चुम्मन लाल, विवेक सिंह संजीव रंजन, शैलेंदर सरोज, किशोर साव, अविनाश वेगि, उषाकर चौधरी,पवन साहू, शिव राजकुमार सिंह, लुमेश रंघडे, शिव शंकर तिवारी,अभिषेक साहनी, सर्वेश साहू, संजय चौधरी, विशबन्धन नाथ, परम यादव,अनुज मिश्रा,अमित भंडारी,विनोद कुमार,श्रीनिवास राव,अजय टोप्पो, अजय तमोरिया, सुभेन्दु स्वाइन, दिलबाग,प्रदीप यादव,विगत 5 वर्षो से इस क्रिकेट टूर्नामेंट को करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.