भाट समाज ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपकर की सामाजिक भवन की मांग
राजनांदगांव- जिला भाट समाज के पदाधिकारी ने छत्तीसगढ़ शासन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात किया. सामाजिक पदाधिकारी ने भाट समाज के लिए जमीन उपलब्ध कराने पत्र सौंपते हुए बताया कि भाट समाज की राजनांदगांव जिले में सामाजिक जगह व सामाजिक भवन की आवश्यकता है, ताकि सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाया जा सके.
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव छवि राम, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार भाट,सोमन भट्ट, हुबलाल भट्ट,ललित भट्ट, तखत राम भट्ट,बलराम भट्ट,देव चरण भट्ट राजनांदगांव शहर सामाजिक राव भट्ट समाज भवन निर्माण चर्चा करते हुए.
मंत्रिपरिषद की बैठक: कृषक उन्नति योजना लागू करने का निर्णय, देखें महत्वपूर्ण फैसले…