मोदी सरकार को महंगाई ले डूबेगी – नीरज कन्नौजे
राजनांदगांव- कांग्रेस के युवा नेता नीरज कन्नौजे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वर्ष 2014 से केंद्र में काबिज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार को अब के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की कोई भी पार्टी नहीं हरा पाएगी. उसे हराएगी तो सिर्फ और सिर्फ महंगाई और उसकी निरंकुश्ता ही हराएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को मन के लड्डू खाने से कोई नहीं रोक सकता वह चाहे 400 लड्डू खा ले या उससे ज्यादा खा ले उसे कोई नहीं रोक सकता. 400 पार की बात लोकसभा चुनाव में सबके सामने दिख जाएगा. देश की जनता समझ चुकी है कि एक तरफ मुफ्त के नाम पर और दूसरी तरफ से उससे कई गुना ज्यादा निकाल लेना यह मोदी सरकार की नीति है. जनता इसे समझ चुकी है महतारी वंदन योजना के नाम पर अभी जो एक हजार रुपए महीना देगी किसी न किसी तरफ से वह इससे ज्यादा वसूल लेगी. उज्ज्वला योजना गरीबों को गैस कनेक्शन देकर गैस के दाम कितने बड़ा दिये है कि गरीब लोगों को गैस सिलेंडर भरना मुश्किल हो गया है. सिलेंडर घर के किसी कोने में पड़े रहते हैं और गरीब लकड़ी और कांदे चुनने खेतों और जंगलों की ओर निकलते हैं. ऐसे कई उदाहरण है 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने की बात कही थी आज 2024 चल रहा है ऐसी कई योजनाएं मोदी सरकार की फेल साबित हुई है. लोग टीवी में उनके झूठ और लच्छेदार भाषण से उकता चुके हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी राज में रोजमर्रा की जरूरतों के दाम बेतहाशा बढ़ गये है. 2014 में जो गैस का सिलेंडर 410 रु. का था, आज वह 1000 रु. के पार है. पेट्रोल के दाम 70 रु. प्रति लीटर से बढ़कर 100 रु. प्रति लीटर के पार हो गए हैं जबकि डीजल के दाम 55 रु. प्रति लीटर से बढ़कर 90 रु. प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड आयल का दाम लगातार कम हो रहे है. 2014 की तुलना में वर्तमान में क्रूड आयल आधे रेट में मिल रहा है. लेकिन उसका लाभ आम जनता को नही मिल रहा है. खाने के तेल और दाल की कीमत 70 रु. और 60 रु. प्रति किलो थी, वह 200 रू. प्रति किलो को पार कर गई है. देश की आम जनता मोदी नीत भाजपा सरकार की महंगाई से परेशान है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को आम जनता इसका मुंह तोड़ जवाब देगी.