केन्द्र सरकार की महंगाई के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
राजनांदगांव- केन्द्र की भाजपानीत मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. दैनिक आवश्यक रोजमर्रा वस्तुओं जैसे खाद्य पदार्थ, सब्जी, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी/पीएनजी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन किया गया.
जानकारी देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा तथा जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में शनिवार 02 मार्च को जयस्तंभ चैक स्थित गोल बाजार के पास प्रतिकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन कर जन समर्थन जुटाया. केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल, गैस सिलेण्डर, खाद्य तेल एवं अन्य घरेलू सामानों के दाम बेतहाशा बढ़ा रही है, स्थिति यह है कि महंगाई के कारण आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि केन्द्र में हमारी सरकार आते ही 100 दिन में महंगाई कम करेंगे, अच्छे दिन लाएंगे सपना दिखाकर महंगाई इतना बढ़ा दी कि गरीब, मध्यम वर्ग का जीना दुस्वार हो गया. गैस सिलेण्डर सहित दैनिक रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाने से लोग परेशान है. केन्द्र सरकार कोे होश में आना चाहिए और दैनिक वस्तुओं के दाम यथाशीघ्र कम करना चाहिए. आज आमजनता को जीवन के गुजर-बसर में बहुत तकलीफ हो रही है. देश के लोगों की परेशानियों से केन्द्र की सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. महंगाई नियंत्रित करने में केंद्र सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है. वहीं जनकल्याण के लिए कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है.
इस दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कमर्शियल गैस के दामों में लगातार इजाफा कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है. केन्द्र की मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल और असफल है इसी कारण ये कुछ लोगों को फायदा पहंुचाने के लिए काम कर रही है. कांग्रेस द्वारा प्रतिकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार को आगाह करना चाहते है कि जल्द से आवश्यक वस्तुओं के दाम कम कर आमजनता को राहत दें वरना कांग्रेस संगठन आमजन मानस के साथ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी.
केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए कांग्रेसजन हाथों में तख्तियां लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कांग्रेस भवन से निकले जो गोलबाजार, गुड़ाखू लाइन होते हुए जूनी हटरी से वापस जयस्तंभ चैक में आमसभा के साथ समापन किया. इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा सब्जी खरीदी की गई. विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, रमेश डाकलिया, रमेश राठौर, पीसीसी महामंत्री डा.थानेश्वर पाटिला, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, सविता ठाकुर, महामंत्री झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, हनी ग्रेवाल, नासिर जिंदरान, अध्यक्ष उत्तर ब्लाॅक अध्यक्ष आसिफ अली, अशोक फडनवीस, गोपीचंद गायकवाड़, योगेन्द्र प्रताप सिंह, मोहिनी सिन्हा, महिला कांग्रेस माया शर्मा, अजय मारकंडे, मनीष गौतम, अब्बास खान, घनश्याम देवांगन, प्रतिमा बंजारे गेमू कुंजाम, मामराज अग्रवाल, अभिमन्यु मिश्रा, अवधेश प्रजापति, एजाजूर रहमान, अतुल शर्मा, नीलेश ठावरे, सुरेन्द्र देवांगन, आशा शर्मा, रीना पटेल, ललिता साहू, पार्षद महेश साहू, मनीष साहू, पूर्णिमा नागदेवे, अजय छेदैया भारत सोनी, सुनिता सिन्हा, सुरेन्द्र गजभिए, संगीता साहू, रवि साहू, गुमार सिंह ढीमर, विष्णु सिन्हा, मयंक सोनी, प्रियेश मेश्राम, नासिर भाई सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे.