
दुर्ग- नाईट पेट्रोलिंग पर निकले पुलिस टीम को बड़ाई सफलता मिली है. अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जिला सहकारी मर्यादित बैंक में डकैतो के बड़े मंसूबे पर पानी फिर गया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो लोग अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.. जानकारी के मुताबिक रात्रि मे तीनों बदमाश जिला सहकारी बैंक में खिड़की तोड़कर अंदर डैकती करने पहुँचे थे, जिसे पुलिस ने अब नाकाम कर दिया है. आगे की कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों को शानो शौकत की आवश्यकता पूरी करने में परेशानी हो रही थी. इसलिए एक साथ लंबा हाथ मारने के फिराक में थे. बैंक में डकैती करने का प्लान ब्व्ही बनाया था. जवानों की नाईट पेट्रोलिंग की वजह मंसूबे नाकाम हो गए है. मामला अंडा थाना क्षेत्र का है. बदमाशों के कब्जे से बाइक और कंप्यूटर सेट बरामद किया गया है.
पकड़े गए सभी आरोपी रायपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने साहिल राय, अभिषेक राय, शेख अमित कुरैशी को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी धर्मेन्द्र एवं सलमान घटना के बाद से फरार है.