मधुसूदन यादव के सामने ली भाजपा की सदस्यता
राजनांदगांव- विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद से भाजपा में प्रवेश लगातार हो रहे है. इसी कड़ी में शहर के वार्ड नंबर 01 बजरंगपुर नवागांव में पूर्व महापौर एवं पूर्व सांसद तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव की उपस्थिति में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने स्व स्फूर्त होकर मोरजध्वज देवांगन के नेतृत्व मे भाजपा प्रवेश किया.
पार्टी प्रवेश करने वालों में मोरजध्वज देवांगन, संतोष चौहान, रुपेश देवांगन, शंभू पाल, भरत साहू, महेश देवांगन, गंगाधर देवांगन, इंद्र कुमार साहू, हरिचंद, पुनेद्र कोर्राम, चंदन मानिकपुरी, प्रमोद साहू, चैन कुमार बागडे, मेघनाथ देवांगन, मोहित देवांगन, एवं महिलाएं अगेश्वरी देवांगन, ज्योति देवांगन, पूर्णिमा देवांगन, प्रभा चौहान, सुनैना चौहान, मीराबाई, भावना, राधिका साहू, साहिल लहुरिया, रश्मि बांगडे, नीला, रानी, कल्याणी, पूजा, नवीन, त्रिवेणी, ड़ारन बाई, महेश्वरी, अनु भार्गव, रामकली, दिलेश्वरी, यामिनी लाहुरिया, चंद्रिका, पुष्पा, बुधकुवर, गीता साहू, पूर्णिमा, ज्योति, महाराजीन, गोदावरी, निशा भट्ट, संतोषी, हिना, भारती, दुर्गा, केशव, इंद्र कुमार साहू, रुपेश देवांगन, संतोष चौहान, शंभू पाल, और तारा के नाम शामिल है.
बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल होने पर मधुसूदन यादव सहित भाजपा नेताओं ने शुभकामनाएं दी है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल चौबे, लेखचंद साहू, योगेश साहू, प्रभु देवागन, पवन भारद्वाज, रमन यादव, नोहर साहू, कुंजू नेताम, पारस यादव, भीष्म देवांगन, संजय राजपूत सहित बीजेपी के कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थिति थे.