
कोण्डागांव : महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार करने का मामला थम नहीं रहा है. ससुरालियों की प्रताड़ना ने फिर एक नवविवाहिता को अत्महत्या करने को मजबूर कर दिया. ससुराल वालों की प्रताड़ने के चलते नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मामला बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले का है जहां नवविवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर मायके में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
इस मामले में सिटी कोतवाली कोंडागांव ने मृत नवविवाहित महिला के मायके पक्ष के शिकायत पर मर्ग कायम कर विवेचना किया. विवेचना में मृतका के ससुर गणेश पांडे और देवर हितेन पांडे दोषी पाए गए. अब सिटी कोतवाली कोंडागांव पुलिस ने दोनों आरोपियों को आत्महत्या के लिए उकसाने के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक महिला का फरसगांव अंतर्गत पासंगी गांव में चार माह पहले विवाह हुआ था.