
रायपुर : राखी स्पेशल की अपार सफलता के बाद रायपुर वालो की खास मांग पर सुराना भवन में जैन व्यापार मेला बुटीक एवं ब्यूटी का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज अंतिम दिन है. यहां जैन समाज की लगभग 50 महिलाओं ने अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री की. आज जहां 5000 से कम में स्टॉल नही मिलते वहां जैन व्यापार मेले के आयोजकों ने नाममात्र के शुल्क में स्टॉल्स देकर घर से कार्य करने वाली महिलाओं को राहत भी दी है और समाज मे पहचान बढ़ाने के लिए उचित प्लेटफॉर्म दिया है जिसका समाज के लोगों ने सभी की सराहना की है.
आज अंतिम दिन भारतीय जैन संघटना की सरिता चौधरी विशेष रुओ से अपनी उपस्थिति देकर महिलाओं का उत्साहवर्धन करेंगी. आयोजकों ने ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाने की अपील नागरिकों से की है. आज अंतिम दिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक आगंतुकों के लिए समय दिया गया है.