छत्तीसगढ़ के नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर का अलग ही अंदाज देखने को मिला है. कलेक्टर पीएस ध्रुव मंगलवार को खड़गांव ब्लॉक में निरीक्षण के लिए निकले थे. तब उनकी नजर सड़क किनारे धान की फसल काट रहे लोगों पर पड़ी. तब उन्होंने भी हाथ आजमाया और खेत में उतरकर हसिया से धान काटने लगे. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ग्राम कोटेया में धान काटते हुए कलेक्टर पीएस ध्रुव ये कह रहे थे कि “हम लोग खेती किसानी वाले आदमी है, कलेक्टर बन गए ये अलग बात है. मै बोझा बांधता हूं, बेलन चलाता हूं, खरही भी गाँजता हूं.” दरअसल, पीएस ध्रुव मुंगेली जिले के रहने वाले है और किसान परिवार से आते हैं, इसलिए उन्हें खेती किसानी के तौर तरीके बखूबी पता है. पीएस ध्रुव पूर्व में मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के फुलझर ग्राम के सरपंच भी रह चुके हैं.