
कांकेर : कांकेर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को 70 वर्षीया एक महिला का शव उसके ही घर में मिला है. महिला का घर एसपी दफ्तर के ठीक सामने हैं. उसका शव बरामदे में पड़ा हुआ था. जबड़े पर चोट के निशान मिले हैं और जमीन पर खून बिखरा था. ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है.
कोतवाली प्रभारी अजय साहू ने बताया कि एमजी वार्ड में चम्पा बाई (70) अपने भतीजे के साथ रहती थीं. भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया. इसके बाद से महिला अकेले ही घर मे थी. बुधवार को पड़ोसियों ने भतीजे को फोन कर सूचना दी कि चंपा बाई मृत हालत में जमीन पर पड़ी हैं. उनके जबड़े में चोट के निशान है और जमीन पर काफी खून भी बहा था. भतीजे के रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.