
चिटफंड कंपनी से निवेशकों को राशि दिलाने, सी-मार्ट, धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स, जनचौपाल में अच्छा कार्य करने के लिए टीम की हुई प्रशंसा
अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि, प्राकृतिक आपदा में मकान क्षति, कोविड-19 में मृत व्यक्तियों के लिए राशि की मांग के लिए प्रस्ताव करें प्रस्तुत
3 वर्ष से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों का तत्काल करें स्थानांतरण
मुख्यमंत्री के कलेक्टर्स कांफ्रेस में दिए गए निर्देशों के परिपालन हेतु कलेक्टर ने राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
राहुल गौतम राजनांदगांव – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कलेक्टर्स कांफ्रेस में दिए गए निर्देशों के परिपालन हेतु कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि, प्राकृतिक आपदा में मकान क्षति, कोविड-19 में मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए राशि की मांग की जानी है. इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी के निवेशकों को राशि वापस करने के लिए जिले में अच्छा कार्य किया जा रहा है. इसकी राज्य स्तर पर प्रशंसा की गई है. याल्स्को, अनमोल इंडिया, सहारा इंडिया जैसी चिटफंड कंपनी से निवेशकों की राशि वापस दिलाने के लिए उनकी संपत्ति को कुर्क करना है. इसके लिए सभी निवेशकों से जानकारी लेकर आवेदन का सत्यापन कराएं. अन्य राज्यों के निवेशकों की राशि वापसी के लिए भी संपत्ति की कुर्की की जानी है. उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी से निवेशकों को उनकी राशि वापस दिलाने के कार्य में तेजी लाएं और एडीएम तथा सभी एसडीएम लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. कलेक्टर ने कहा कि 3 वर्ष से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों का तत्काल स्थानांतरण करें. राजस्व अधिकारी, जनपद सीईओ एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम एवं एसडीओपी दौरा कर लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. उन्होंने कहा कि जनचौपाल के माध्यम से स्थानीय स्तर पर नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए तथा विकासखंड स्तर पर बैठक के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की सराहना की गई है. वहीं सी-मार्ट में जिले का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मुख्यमंत्री ने सी-मार्ट की गुणवत्ता बढ़ावा देने के लिए कहा. धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स में दवाईयों की बिक्री में जिले की अच्छी स्थिति रही है. उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की प्राथमिकता है. सभी स्कूलों में गोबर से बने पेन्ट का उपयोग करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करें. जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर में कार्य करना है. रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तैयारी रखें और एप्रोच रोड बनवाएं.
स्वसहायता समूह का चिन्हांकन करें तथा पानी, फेंसिंग, बिजली एवं अन्य सुविधाओं की तैयारी रखें. गौठान में रख-रखाव अच्छा रखें. किसानों को पैरादान के लिए प्रोत्साहित करें. वहीं पैरादान करने वाले किसानों को सम्मानित भी करें. किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिल रही राशि की जानकारी भी उन तक पहुंचनी चाहिए. कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित रहेंगे, अन्यथा कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नवम्बर माह से रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जो पंचायत, विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगा. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत अच्छा कार्य किया जा रहा है. डेंगू, मलेरिया के लिए अलर्ट रहें. उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, जल संरक्षण, जल शक्ति केन्द्र, अमृत सरोवर, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, अवैध नियमितीकरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.