निष्क्रिय प्रत्याशी के बदले कांग्रेस के युवा चेहरे को मौका दे-पायलट
रायपुर- एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में बुधवार को दो सभाओं को संबोधित किया तथा चुनाव में जुटे कांग्रेस नेताओं की बैठक भी लिया.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव 13 नवंबर को है. कांग्रेस ने आपकी भरोसे पर आकाश शर्मा को दक्षिण विधानसभा चुनाव में उतारा है. हम सब कांग्रेस के नेता आप लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिये वोट मांगने आये है. ये चुनाव सरकार बनाने का चुनाव नहीं है. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का चुनाव नहीं है.
ये चुनाव 30-35 साल से आप एक ही विचारधारा को जिताते आ रहे है. इस समय क्षेत्र के विकास के लिये आपको दक्षिण विधानसभा में बदलाव की जरूरत है. भाजपा सत्ता में आते ही घमंड में आ जाते है. चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये हवाई अड्डा, देश की सरकारी संपत्तियों को बेचे जा रहे है. 11 माह की सरकार में आदिवासियों के साथ, दलितों के साथ जो व्यवहार हुआ है, लूटपाट, चोरी डकैती, चाकूबाजी, सरेआम गोलीबारी हो रही है. जिनको आपने महापौर और सांसद के रूप में देखा है, निष्क्रिय रहे. लेकिन इस उपचुनाव में एक नये युवा चेहरे आकाश शर्मा को अवसर दे. सदन में आकाश शर्मा आपका वकील बनकर काम करेगा. पूरा भरोसा है आप नौजवानों को मौका देंगे, ऐसा विश्वास है आपका आशीर्वाद आकाश शर्मा को मिलेगा.