भाजपा का संकल्प पत्र जारी, संकल्प पत्र में खास क्या है, जान लीजिए
नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. भाजपा ने संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा कार्यालय में मौजूद रहे. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज बहुत ही शुभ दिन है. देश के कई राज्यों में इस समय नव वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है. आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है.
उन्होंने आगे कहा, “ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है. इसके साथ सोने में सुहागा, आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है. ऐसे पावन समय में आज बीजेपी ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है. मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प निवेश से नौकरी पर है. हमारा संकल्प क्वालिटी ऑफ लाइफ पर है. हम हाई वैल्यूज सर्विस पर फोकस करेंगे.
इस दौरान पीएम ने कहा कि मुफ्त राशन योजना का लाभ अगले पांच वर्ष तक बढ़ाया जाता है. साथ ही 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा, चाहे वो कोई भी वर्ग का हो. साथ ही पीएम सम्मान किसान योजना का लाभ 10 करोड़ किसानों को आगे भी मिलते रहेगा. साथ ही सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
संकल्प पत्र की बड़ी बातें
- वन नेशन, वन इलेक्शन और कॉमन इलेक्टोरल रोल की भी व्यवस्था आएगी
- अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन, पानी, गैस कनेक्शन, पीएम सूर्य घर से ज़ीरो बिजली बिल की व्यवस्था
- आयुष्मान भारत से पांच लाख का तक मुफ्त इलाज मिल रहा है, यह आगे भी मिलता रहेगा
- मध्यम वर्ग के परिवारों को पक्के घर देंगे
- पेपर लीक पर बड़ा कानून बना है, उसे लागू करेंगे
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी
- 2036 में ओलंपिक की मेज़बानी करेंगे
- युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप, स्पोर्ट्स, इन्वेस्टमेंट, हाई वैल्यू सर्विस और टूरिज्म के ज़रिए लाखों रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे
- एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बन गई हैं, आगे तीन करोड़ को बनाएंगे
- नारी वंदन अधिनियम को लागू करेंगे
- बीज से बाज़ार तक किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे. श्रीअन्न को सुपरफूड की तरह स्थापित करेंगे, नेनो यूरिया और प्राकृतिक खेती से ज़मीन की सुरक्षा करेंगे
- मछुआरों के जीवन छूते हर पहलू, जैसे कि नाव का बीमा, फिश प्रोसेसिंग यूनिट, सैटेलाइट द्वारा समय पर जानकारी, इन सभी को मज़बूत करेंगे
- मछली पालकों को सी-वीड और मोती की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे
- गिग वर्कर्स, टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, घरों में काम करने वाले श्रमिक, माइग्रेंट वर्कर्स, ट्रक ड्राइवर, कुली, सभी को ई-श्रम से जोड़ेंगे और कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाएंगे
- तिरुवल्लुवर कल्चरल सेंटर के ज़रिए भारत की संस्कृति को विश्व में ले जाएंगे
- भारत की क्लासिकल भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था उच्च शिक्षण संस्थाओं में करेंगे
- 2025 को जनजातीय गौरव वर्ग के रूप में घोषित करेंगे
- एकलव्य स्कूल, पीएम जनमन वन उत्पादों में वैल्यू एडिशन और ईको टूरिज्म को बढ़ावा देंगे
- ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय को जीवन के हर क्षेत्र में सम्मान देंगे.